देवरिया: खनुआ नदी की सफाई कराते हुए कृषि मंत्री
पाठकराज
देवरिया। पथरदेवा क्षेत्र के बघौच घाट स्थित भागवत बाबा कुटी के पास शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब खनुआ नदी की सफाई के दौरान एक नाव अचानक पलट गई। नाव पर सफाई में लगे कई लोग सवार थे, जिन्हें नदी में डूबते-डूबते मछुआरों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही थे मौके पर मौजूद
नदी सफाई अभियान की अगुवाई स्वयं प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कर रहे थे। उनके नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने नदी की सफाई में हिस्सा लिया। नदी में जमी शैवाल, जलकुंभी और प्लास्टिक कचरे को हटाया जा रहा था।
नाव में भर गया था कचरा, संतुलन बिगड़ा
घटना तब हुई जब दो नावों में कूड़ा-कचरा भरकर किनारे की ओर ले जाया जा रहा था। इसी बीच एक छोटी नाव अधिक भार के चलते असंतुलित हो गई और डगमगाने लगी। नाव पर सवार लोग घबराकर चिल्लाने लगे।
मछुआरों की तत्परता से बची जान
नदी की सफाई में जुटे स्थानीय मछुआरे तुरंत सक्रिय हुए। वे अपनी नाव से पहुंचे और एक-एक कर सभी लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। संयोगवश इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और एक बड़ा संकट टल गया।