Thursday, May 15, 2025 11:22:12 PM

बेटे ने की पिता की हत्या
ज़मीन के बंटवारे में बेटे ने पिता को ईंट से सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट

हरदोई के हरपालपुर क्षेत्र में ज़मीन के बंटवारे पर विवाद के चलते बेटे ने अपने पिता की ईंट से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ज़मीन के बंटवारे में बेटे ने पिता को ईंट से सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाठकराज
हरदोई – हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव में मंगलवार रात ज़मीन के बंटवारे को लेकर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। छह बिसवा भूमि के विवाद में बेटे ने अपने ही पिता की ईंट से मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

मृतक की पहचान राजीव (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कई महीनों से अपने बेटे सुकमन के साथ भूमि के बंटवारे को लेकर विवाद में उलझे थे। मंगलवार रात दोनों के बीच एक बार फिर कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में सुकमन ने पास पड़ी ईंट से पिता के सिर पर जोरदार वार कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से राजीव लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिल्पा कुमारी मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल की जांच की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद में हत्या का है। पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। ग्रामीणों के अनुसार, पिता-पुत्र के बीच लंबे समय से विवाद था और कई बार पंचायत में सुलह की कोशिशें भी हुईं, लेकिन समाधान नहीं निकला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सम्बन्धित सामग्री