Sunday, May 25, 2025 04:00:35 PM

कार्रवाई नोएडा ट्रैफिक
नोएडा में ट्रैफिक अव्यवस्था पर बड़ी कार्रवाई: एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार सस्पेंड, डीसीपी ट्रैफिक को नोटिस

नोएडा में ट्रैफिक जाम और अराजकता के चलते एसीपी सहित कई अधिकारी सस्पेंड, डीसीपी ट्रैफिक से मांगा गया स्पष्टीकरण।

नोएडा में ट्रैफिक अव्यवस्था पर बड़ी कार्रवाई एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार सस्पेंड डीसीपी ट्रैफिक को नोटिस
गौर सिटी पर लगा जाम
पाठकराज

नोएडा। नोएडा में लगातार बढ़ती जाम और ट्रैफिक अव्यवस्था की शिकायतों पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने डीसीपी ट्रैफिक को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है, जबकि एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा एक टीआई, दो टीएसआई, पांच हेड कॉन्स्टेबल और चार कॉन्स्टेबल के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की गई है।

कमिश्नर ने बताया कि नोएडा की सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण, अनियोजित ट्रैफिक और जाम की समस्या को लेकर अधिकारियों को व्यवस्थित ट्रैफिक प्लान तैयार करने और लिखित रूप में ड्यूटी निर्धारण के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इसमें लापरवाही बरती गई, जिससे सार्वजनिक असुविधा और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही।

 

ये अधिकारी-कर्मचारी कार्रवाई की जद में

  • 1 थाना प्रभारी (टीआई)

  • 2 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (टीएसआई)

  • 5 हेड कॉन्स्टेबल

  • 4 कॉन्स्टेबल
    इन सभी को ऑर्डरली रूम (O.R.) में अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तलब किया गया है।

 

विभागीय जांच की तैयारी

एसीपी पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध विभागीय जांच की संस्तुति आईजी (एडमिन) को भेजी गई है। डीसीपी ट्रैफिक से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिसकी समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


"शहरवासियों को ट्रैफिक जाम और अराजकता से निजात दिलाना हमारी प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"
लक्ष्मी सिंह, पुलिस कमिश्नर, गौतमबुद्ध नगर


सम्बन्धित सामग्री