सिरसा गांव की तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही सिरसा के पास एक अत्याधुनिक अंडरपास का निर्माण कराने जा रहा है। इस अंडरपास के बनने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बुलंदशहर की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों और वाहनों को बड़ी राहत मिलेगी। प्राधिकरण ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया भी जारी की जाएगी।
जलभराव से राहत: हाईटेक तकनीक से होगा निर्माण
अंडरपास की खास बात यह होगी कि इसमें स्पेशल ड्रेनेज सिस्टम लगाया जाएगा ताकि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या न हो। गौरतलब है कि वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के कई अंडरपास, जैसे पैरामाउंट आदि, बारिश के समय पानी से भर जाते हैं जिससे यात्रियों को खासी परेशानी होती है।
130 मीटर और 120 मीटर रोड को जोड़ेगा सिरसा अंडरपास
सिरसा अंडरपास न केवल एक आवागमन सुविधा होगा बल्कि 130 मीटर चौड़ी रोड (ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र) और 120 मीटर चौड़ी रोड (यमुना प्राधिकरण क्षेत्र) को जोड़ने में कड़ी कड़ी का काम करेगा। इसके लिए करीब 3 किलोमीटर लंबी नई सड़क भी प्रस्तावित है, जिस पर दोनों प्राधिकरणों के बीच बातचीत चल रही है।