Monday, August 18, 2025 03:57:50 PM

नोएडा सोसाइटी की अनूठी पहल
नोएडा की सोसाइटी में सफाईकर्मियों को तिरंगा फहराने का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर नोएडा की सोसाइटी में सफाईकर्मियों को तिरंगा फहराने का अवसर दिया गया, जिसे सभी निवासियों ने सराहा।

नोएडा की सोसाइटी में सफाईकर्मियों को तिरंगा फहराने का सम्मान
मंच पर मौजूद सफाईकर्मी | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां पूरे देश में देशभक्ति का माहौल रहा, वहीं नोएडा की एक सोसाइटी ने ऐसा अनूठा कदम उठाया, जिसकी हर ओर सराहना हो रही है। सेक्टर-34 स्थित सुपरटेक पैवेलियन सोसाइटी के निवासियों ने अपने सफाईकर्मियों को तिरंगा फहराने का सम्मान देकर उन्हें गर्व और स्वाभिमान का अनुभव कराया।

सफाईकर्मियों को मिला सम्मान

सोसाइटी के सभी निवासियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इस बार ध्वजारोहण का कार्य किसी अधिकारी या वरिष्ठ निवासी के बजाय उन्हीं सफाईकर्मियों से कराया जाए, जो पूरे वर्ष सोसाइटी की स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह निर्णय जैसे ही लागू हुआ, उपस्थित लोगों की तालियों और जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।

भावुक हुए सफाई कर्मचारी

ध्वजारोहण का अवसर पाकर सफाई कर्मचारियों के चेहरे पर गर्व और खुशी झलक उठी। उन्होंने कहा कि यह पल उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव है। कई सफाईकर्मियों ने बताया कि पहली बार उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर इतना बड़ा सम्मान मिला है।

गणमान्य लोग भी हुए शामिल

इस अवसर पर सोसाइटी के निवासी डॉक्टर, इंजीनियर, न्यायधीश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें