Sunday, August 17, 2025 10:15:42 PM

नोएडा में मजदूरों का प्रदर्शन
वेतन बकाया को लेकर मजदूर यूनियन सख्त, 18 अगस्त को विनायक प्लाजा पर होगा प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा में भवन निर्माण मजदूरों ने वेतन बकाया के लिए विनायक प्लाजा में 18 अगस्त को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

वेतन बकाया को लेकर मजदूर यूनियन सख्त 18 अगस्त को विनायक प्लाजा पर होगा प्रदर्शन
ब्रेकिंग | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। भवन निर्माण मजदूर यूनियन (सीआईटीयू) गौतमबुद्ध नगर ने वेतन बकाया को लेकर मोर्चा खोल दिया है। यूनियन का कहना है कि अंसल गोल्फ लिंक-1 स्थित विनायक प्लाजा एसएम-01 परियोजना में काम कर चुके सैकड़ों मजदूरों को पिछले दो वर्षों से मेहनत की कमाई नहीं मिली है। इसी मुद्दे को लेकर यूनियन ने 18 अगस्त को विनायक प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

1.30 करोड़ रुपये का बकाया

यूनियन मंत्री राम सागर ने बताया कि मजदूरों को 1 फरवरी 2022 से 31 दिसंबर 2023 तक का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। मजदूरों की कुल बकाया राशि लगभग एक करोड़ तीस लाख दस हजार सात सौ रुपये बनती है। यूनियन का आरोप है कि प्रबंधन और ठेकेदार ने जानबूझकर भुगतान रोका हुआ है। यूनियन ने कई बार प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन से मजदूरों की मेहनताना राशि दिलाने की गुहार लगाई। यहां तक कि 28 जून 2025 को हुई बैठक में भी मजदूरों का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी न तो राशि दी गई और न ही किसी ठोस कदम की शुरुआत हुई।

मजदूरों में आक्रोश

यूनियन का कहना है कि लंबे समय से मजदूर अपने अधिकार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। मजदूरी से ही घर-परिवार चलता है, लेकिन लाखों रुपये अटकने से मजदूर परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। यूनियन ने साफ चेतावनी दी है कि 18 अगस्त को विनायक प्लाजा परिसर में धरना-प्रदर्शन करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में प्रभावित मजदूर और यूनियन पदाधिकारी शामिल होंगे।

 


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें