Wednesday, July 30, 2025 04:35:36 AM

सम्मान समारोह नोएडा में आयोजित
नोएडा: विश्व जैन संगठन ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान, अध्यक्ष संजय जैन को भी किया गया सम्मानित

नोएडा के पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विश्व जैन संगठन ने उत्कृष्ट छात्रों और समाज के प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को सम्मानित किया।

नोएडा विश्व जैन संगठन ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान अध्यक्ष संजय जैन को भी किया गया सम्मानित
अध्यक्ष संजय जैन को सम्मानित करते हुए | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। विश्व जैन संगठन, नोएडा ब्रांच की ओर से मंगलवार को सेक्टर-50 स्थित पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्देश्य सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों और समाज के प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को सम्मानित करना था।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य लोग, शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जैसे ही मेधावी छात्र मंच पर सम्मान लेने पहुंचे, पूरे पांडाल में तालियों की गूंज सुनाई दी। इन छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन, मेहनत और निरंतर अभ्यास से उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं।

 

मुख्य अतिथि डीसीपी मनस्वी जैन ने दी प्रेरणादायी सीख

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसीपी (दिल्ली) श्री मनस्वी जैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,“कड़ी मेहनत और सही दिशा में प्रयास ही सफलता की कुंजी है। जिस प्रकार आप सभी ने शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उसी प्रकार अपने जीवन के हर क्षेत्र में आत्मविश्वास और धैर्य के साथ आगे बढ़ें।”

 

101 दिन की गिरनार पैदल यात्रा पर संजय जैन को सम्मान

कार्यक्रम का एक और आकर्षण रहा विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन का सम्मान, जिन्होंने हाल ही में गुजरात स्थित गिरनार पर्वत की 101 दिनों की पैदल यात्रा पूरी की। इस कठिन और तपस्वी यात्रा के लिए उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया गया। परम संरक्षक श्री दिनेश जैन और अन्य पदाधिकारियों ने उनके आध्यात्मिक समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि संजय जैन का यह संकल्प समाज के युवाओं को आस्था, अनुशासन और धैर्य का पाठ सिखाता है।

 

अध्यक्ष के. के. जैन ने किया भविष्य के आयोजनों का ऐलान

कार्यक्रम के दौरान नोएडा ब्रांच अध्यक्ष श्री के. के. जैन ने मंच से घोषणा की कि, “विश्व जैन संगठन हर वर्ष इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता है और भविष्य में और भी बड़े स्तर पर छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु कई योजनाएं प्रस्तावित हैं। हम चाहते हैं कि हमारे समाज के बच्चे न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि नैतिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी श्रेष्ठ बनें।” समारोह में सम्मानित होने वाले छात्रों में उल्लास और गर्व का भाव देखने को मिला। कई छात्र-छात्राओं ने मंच से अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और भगवान की कृपा को दिया। इस मौके पर उपस्थित अभिभावक भी अपने बच्चों को इस तरह सम्मानित होते देख भावविभोर नजर आए।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें