घायल हरिया को अस्पताल ले जाती पुलिस | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस डीएलएफ मॉल के पास नाले के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान हरिश्चंद्र उर्फ हरिया के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सरेनू गांव का निवासी है और वर्तमान में दिल्ली के प्रतापनगर में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। पूछताछ में सामने आया है कि हरिया और उसका साथी लूट की घटनाओं में लिप्त हैं। हरिया के खिलाफ लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट के कुल 31 मुकदमे दर्ज हैं।
सेक्टर-20 थाना प्रभारी ने बताया:
"पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक वांछित अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उससे पूछताछ जारी है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।"
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कहा:
"यह मुठभेड़ हमारी सक्रिय गश्त और इंटेलिजेंस आधारित कार्यप्रणाली का नतीजा है। नोएडा में किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज़ किया जाएगा। आम जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।" पुलिस ने बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाकर विभिन्न जिलों की पुलिस से भी संपर्क किया है। जल्द ही फरार साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।