Tuesday, August 05, 2025 06:12:09 PM

गंगाजल आपूर्ति योजना ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों को भी अब मिलेगा गंगाजल, 122 गांव होंगे लाभान्वित

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रामीण क्षेत्रों को गंगाजल आपूर्ति से जोड़ने का निर्णय लिया, इससे पेयजल की उपलब्धता बढ़ेगी और भूजल स्तर में सुधार होगा।

ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों को भी अब मिलेगा गंगाजल 122 गांव होंगे लाभान्वित
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहरी इलाकों के साथ-साथ अब अधिसूचित ग्रामीण क्षेत्रों को भी गंगाजल आपूर्ति से जोड़ने का बड़ा फैसला लिया है। यह कदम क्षेत्र में गंभीर भूजल संकट और गिरते जलस्तर को देखते हुए उठाया गया है, जिससे हजारों ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, योजना के पहले चरण में फेज-1 के 122 गांवों को गंगाजल परियोजना से जोड़ा जा रहा है। लाइन बिछाने और संरचनाओं के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि वर्तमान में 80 गांवों में भूजल आधारित जलापूर्ति हो रही है, जबकि 38 गांवों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है।

 

2031 तक 210 एमएलडी गंगाजल आपूर्ति का लक्ष्य

इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य वर्ष 2031 तक 210 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। फिलहाल, ग्रेटर नोएडा में मौजूद 206 नलकूपों के माध्यम से प्रतिदिन 180 एमएलडी भूजल की आपूर्ति की जा रही है, साथ ही 60–70 एमएलडी गंगाजल भी वितरित हो रहा है।

 

पाइपलाइन से घर-घर पहुंचेगा गंगाजल

प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के अनुसार, 85 क्यूसेक क्षमता की गंगाजल परियोजना पर काम तेज़ी से जारी है। इसके पूरा होने पर ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट दोनों क्षेत्रों की जल आवश्यकताएं पूरी हो जाएंगी। यह परियोजना 2025 के अंत तक पूर्ण क्षमता के साथ कार्यान्वित कर दी जाएगी। गांवों में पाइपलाइन के माध्यम से गंगाजल की सुविधा मिलने से न केवल हैंडपंप और टैंकरों पर निर्भरता कम होगी, बल्कि गिरते भूजल स्तर पर भी अंकुश लगेगा। यह योजना ग्रामीण जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम मानी जा रही है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें