Saturday, August 23, 2025 05:14:34 PM

शेयर बाजार में निवेश का झांसा
फर्जी मोबाइल एप और वाट्सएप मैसेज के जरिये विदेशी बुजुर्ग से 90 लाख की ठगी

नोएडा के कैसिया सोसायटी में विदेशी नागरिक सांगसू से साइबर ठगों ने शेयर बाजार निवेश के नाम पर 90 लाख रुपये ठगे। पुलिस ने जांच शुरू की।

फर्जी मोबाइल एप और वाट्सएप मैसेज के जरिये विदेशी बुजुर्ग से 90 लाख की ठगी
शेयर बाजार में निवेश का झांसा | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। चाई-3 स्थित कैसिया सोसायटी में रहने वाले एक विदेशी बुजुर्ग नागरिक को साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 90 लाख रुपये का चूना लगा दिया। ठगों ने वाट्सएप मैसेज से संपर्क कर भारी मुनाफे का वादा किया और धीरे-धीरे करोड़ों रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना नोएडा में मामला दर्ज कर लिया गया है।


 

कैसे हुआ ठगी का खेल?

  • 5 अगस्त को विदेशी नागरिक सांगसू को शेयर बाजार से जुड़े निवेश का एक वाट्सएप मैसेज मिला।

  • मैसेज भेजने वाले ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताया और 100% लाभ का झांसा दिया।

  • ठगों ने उन्हें एक फर्जी मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन करने को कहा।


 

90 लाख रुपये ट्रांसफर और अतिरिक्त मांग

5 अगस्त से 16 अगस्त के बीच सांगसू ने कई खातों में कुल 90 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की तो ठगों ने टैक्स और शुल्क के नाम पर और रकम की मांग की। इनकार करने पर उन्होंने संपर्क तोड़ दिया।


पुलिस जांच और अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन

साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • प्रारंभिक जांच में यह मामला अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

  • पुलिस बैंक खातों, फर्जी एप और मैसेजिंग आईडी के जरिए ठगों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें