भटूरे में निकला कीड़ा | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। क्षेत्र के प्रतिष्ठित पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को पीटीएम (पैरेंट-टीचर मीटिंग) के दौरान लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया। स्कूल कैंटीन में परोसे गए भटूरे में कीड़ा निकलने से अभिभावक भड़क उठे और स्कूल प्रबंधन पर साफ-सफाई में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
पीटीएम के दौरान हुआ खुलासा
सूत्रों के अनुसार, पीटीएम के दौरान कुछ अभिभावक कैंटीन में खाना खाने पहुंचे थे। तभी एक अभिभावक ने भटूरे में कीड़ा देखा। इसके बाद कैंटीन की स्वच्छता पर सवाल खड़े हो गए। अभिभावकों का कहना है कि यदि बच्चों को इसी तरह का भोजन परोसा जाता रहा, तो स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे हो सकते हैं। उन्होंने इस मामले में तुरंत कार्रवाई और कैंटीन की स्वच्छता पर सख्त निगरानी की मांग की है।
स्कूल प्रशासन की सफाई
स्कूल प्रबंधन ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। साथ ही कैंटीन के पूरे परिसर की स्वच्छता की समीक्षा की जाएगी।