सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। सेक्टर 126 थाना क्षेत्र की सुपरनोवा बिल्डिंग से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दिल्ली का रहने वाला युवक रवि 32वीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
परिवार ने पहले ही दर्ज कराई थी गुमशुदगी
जानकारी के अनुसार, रवि कुछ समय से घर से लापता था। उसके परिजनों ने पहले ही दिल्ली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इसके बाद पता चला कि वह नोएडा में था और सुपरनोवा बिल्डिंग में एक महिला मित्र के साथ रुका हुआ था।
घटना की परिस्थितियाँ
पुलिस के अनुसार, देर रात अचानक रवि 32वीं मंजिल से नीचे गिर गया। पुलिस ने शव को घटनास्थल से कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच
सेक्टर 126 थाना प्रभारी ने बताया कि घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई प्रतीत हो रही है। पुलिस ने महिला मित्र से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। शुरुआती जांच में आत्महत्या या हादसा दोनों के पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।
परिजन और समाज में शोक
युवक के परिवार और जानकारों में इस घटना को लेकर गहरा शोक और तनाव है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुपरनोवा जैसी हाई-राइज बिल्डिंग में सुरक्षा उपायों का पालन बेहद जरूरी है ताकि इस तरह के हादसे रोके जा सकें।