Tuesday, July 01, 2025 07:32:58 PM

नोएडा में कांवड़ यात्रा की तैयारियां
श्रावण कांवड़ यात्रा 2025: नोएडा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट और शराब की दुकानें रहेंगी बंद

नोएडा में कांवड़ यात्रा से पहले जिला प्रशासन ने सुरक्षा और सुव्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। यात्रा मार्गों पर मीट और शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

श्रावण कांवड़ यात्रा 2025 नोएडा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट और शराब की दुकानें रहेंगी बंद
फाइल फोटो | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा।  श्रावण मास की शुरुआत से पहले नोएडा में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिला प्रशासन और पुलिस ने यात्रा को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए असाधारण सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। कांवड़ियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाली सभी मीट और शराब की दुकानें यात्रा अवधि के दौरान बंद रहेंगी।

प्रशासन ने इन दुकानदारों को पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे किसी तरह का विवाद या असामाजिक स्थिति न बने। प्रवेश बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को पुख्ता बनाने के लिए सेक्टर-14ए चिल्ला बॉर्डर पर अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जाएगी। यह चौकी एक प्रभारी निरीक्षक और 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की निगरानी में रहेगी, साथ ही दो प्लाटून पीएसी (एक दिन और एक रात में) तैनात की जाएगी।

 

कुल दो हजार पुलिसकर्मी और 10 QRT होंगे तैनात

नोएडा पुलिस की ओर से कुल 2,000 पुलिसकर्मी कांवड़ मार्ग पर तैनात किए जाएंगे।

10 क्विक रिस्पांस टीम (QRT) भी तैयार रहेंगी जो किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करेंगी।

महिला पुलिसकर्मी, उप निरीक्षक, आरक्षी और मुख्य आरक्षी समेत सभी रैंक के पुलिसकर्मी तैनात होंगे।

 

सीसीटीवी और ड्रोन से हाईटेक निगरानी

कांवड़ मार्गों पर 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

ड्रोन कैमरों के ज़रिए हवाई निगरानी भी की जाएगी, जिससे भीड़ और यातायात पर नियंत्रण रखा जा सके।

कांवड़िये सेक्टर 14A चिल्ला बॉर्डर से नोएडा में प्रवेश करते हैं।

शनि मंदिर रोड होते हुए ओखला पक्षी विहार, कालिंदी कुंज बॉर्डर पार कर दिल्ली और हरियाणा की ओर प्रस्थान करते हैं।

 

संगठनों और दुकानदारों के साथ संवाद

पुलिस प्रशासन ने डीजे संचालकों, शिविर आयोजकों, मीट-शराब दुकानदारों और ठेकेदारों के साथ बैठक कर उन्हें शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। बिना अनुमति डीजे नहीं बजेगा, शिविरों के लिए स्थानीय थाने से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

 

श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया, “कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर हर पहलू पर काम किया जा रहा है। यात्रा मार्गों पर न केवल सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम होंगे, बल्कि मार्गदर्शन और सुविधा की दृष्टि से भी प्रशासन तत्पर रहेगा।”


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें