Friday, May 16, 2025 09:23:27 AM

बारिश से नोएडा में अव्यवस्था
तेज हवाओं और बारिश ने नोएडा की व्यवस्थाओं की खोली पोल: जाम, जलभराव और बिजली कटौती से लोग परेशान

नोएडा में तेज बारिश के बाद जलभराव और बिजली कटौती से नागरिक परेशान। सड़कें जलमग्न और ट्रैफिक जाम से लोगों को खासी दिक्कत हुई।

तेज हवाओं और बारिश ने नोएडा की व्यवस्थाओं की खोली पोल जाम जलभराव और बिजली कटौती से लोग परेशान
नोएडा सेक्ट 18 का दृश्य
पाठकराज
नोएडा/ग्रेटर नोएडा – शुक्रवार सुबह तेज हवाओं और कड़कती बिजली के साथ हुई बारिश ने एक तरफ जहां गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर नोएडा और ग्रेटर नोएडा की नगर व्यवस्था की पोल खोल दी। तेज बारिश के बाद शहर में तीन बड़ी समस्याओं ने आमजन को बुरी तरह प्रभावित किया — सड़कें जलमग्न हो गईं, ट्रैफिक जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंस गईं, और घंटों बिजली गुल रही

सड़कें बनी तालाब, फेल हुई जल निकासी व्यवस्था

सुबह की बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिला। सेक्टर 18 में डीएलएफ के पीछे, सेक्टर 62, 16, 137 अंडरपास और चिल्ला बॉर्डर के पास सड़कों ने तालाब का रूप ले लिया। नालियों की सफाई न होने और ड्रेनेज सिस्टम की खामियों के कारण दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

भीषण ट्रैफिक जाम, स्कूल और ऑफिस जाने वाले लोग परेशान

बारिश के तुरंत बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, कालिंदी कुंज बॉर्डर, सेक्टर 14ए चिल्ला बॉर्डर और गौर सिटी गोल चक्कर जैसे इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला। कई किलोमीटर लंबे जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी रहीं। ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोग समय पर नहीं पहुंच सके। कई स्थानों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। ट्रैफिक पुलिस हालात सुधारने में जुटी रही, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण खास राहत नहीं मिल सकी।

'नो पावर कट जोन' में घंटों बिजली गुल

नोएडा को अब तक 'नो पावर कट जोन' के रूप में जाना जाता था, लेकिन शुक्रवार की सुबह बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। तड़के 4 बजे से बिजली गुल हो गई, जो 6-7 घंटे बाद भी नहीं आई। सेक्टर 15, 18, 5, 12/22, 71, हरौला, नयाबांस, मंगरौली, बिसनपुरा समेत कई सेक्टर और गांवों में लोग बिना बिजली के परेशान नजर आए। बच्चों की ऑनलाइन क्लास, ऑफिस का वर्क फ्रॉम होम और दैनिक कार्यों पर इसका सीधा असर पड़ा।

अगले दो दिन और परेशानी बढ़ा सकता है मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है — अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहा।


सम्बन्धित सामग्री