सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल से इलाज कराने वाले मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही अस्पताल में 50 अतिरिक्त बेड जोड़े जाएंगे, जिससे इलाज की सुविधा और अधिक सुलभ हो जाएगी। इसके साथ ही इस सत्र से अस्पताल में एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरू होने जा रही है।
अस्पताल की डीन डॉ. हरनाम कौर ने बताया कि बेड बढ़ाने के संबंध में पत्र प्राप्त हुआ है और यह प्रस्ताव चिकित्सा अधीक्षक स्तर पर विचाराधीन है। इस फैसले से न केवल मरीजों को लाभ मिलेगा बल्कि अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं का भी विस्तार होगा।
एमबीबीएस कोर्स को भी जल्द मिल सकती है हरी झंडी
ईएसआईसी अस्पताल में इस शैक्षणिक सत्र से 50 सीटों पर एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की भी तैयारी की जा रही है। डॉ. हरनाम कौर ने बताया कि इस योजना को लेकर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अगले 10 दिनों में अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
नोएडा और आसपास के मरीजों को होगा लाभ
ईएसआईसी अस्पताल सेक्टर-24 पहले से ही हजारों श्रमिकों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों के लिए चिकित्सा सेवा का प्रमुख केंद्र है। अतिरिक्त बेड और एमबीबीएस कोर्स की शुरुआत से मरीजों को तेज, समुचित और विशेषज्ञ इलाज मिल सकेगा। इसके साथ ही मेडिकल स्टूडेंट्स को भी बेहतर शिक्षण और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में मजबूत कदम
नोएडा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के तहत यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है। इससे जहां मरीजों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा, वहीं अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता भी बढ़ेगी।