Friday, August 08, 2025 09:40:56 PM

बेटियों की जन्मदर बढ़ी
जिला अस्पताल में 14 महीने बाद बेटियों का पलड़ा भारी जुलाई में 500 बच्चों का जन्म, 256 बेटियां और 244 बेटे

नोएडा के जिला अस्पताल में जुलाई 2025 में बच्चों के जन्म में बेटियों की संख्या बेटों से अधिक रही, जो कि जागरूकता मुहिम का परिणाम है।

जिला अस्पताल में 14 महीने बाद बेटियों का पलड़ा भारी

जुलाई में 500 बच्चों का जन्म 256 बेटियां और 244 बेटे
सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। जिला अस्पताल में 14 महीने बाद बेटियों की जन्मदर बेटों से अधिक दर्ज की गई है। जुलाई माह में कुल 500 बच्चों ने जन्म लिया, जिनमें 256 बेटियां और 244 बेटे शामिल रहे। यह अप्रैल 2025 से अब तक का पहला मौका है जब बेटियों का आंकड़ा 250 के पार पहुंचा है।

अस्पताल के जन्म रजिस्टर के अनुसार, इससे पहले बेटियों का आंकड़ा केवल चार मौकों पर बेटों से अधिक रहा—जून 2023 में (178 बेटियां बनाम 175 बेटे), नवंबर 2023 में (334 बनाम 315), अप्रैल 2024 में (133 बनाम 129) और अब जुलाई 2025 में।

 

माह / वर्ष बेटे 👶 बेटियां 👧 बेटियों की बढ़त
जून 2023 175 178 +3
नवंबर 2023 315 334 +19
अप्रैल 2024 129 133 +4
जुलाई 2025 244 256 +12

 

जागरूकता का असर
अस्पताल प्रशासन का मानना है कि लोगों में धीरे-धीरे बेटियों के महत्व को लेकर सोच बदल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता मुहिम और गर्भवती महिलाओं की नियमित काउंसलिंग से भी सकारात्मक नतीजे मिल रहे हैं।

 

"लोग बेटियों को लेकर जागरूक हो रहे हैं। अब वे लड़कियों को भी लड़कों जितना ही महत्व देने लगे हैं। अस्पताल में भी इसका असर साफ दिख रहा है।"
डाॅ. अजय राणा, सीएमएस, जिला अस्पताल


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें