सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। जलवायु विहार में रहने वाली एक महिला से शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 42.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने व्हाट्सएप के जरिए महिला से संपर्क किया, खुद को शेयर मार्केट विशेषज्ञ बताते हुए भरोसा जीत लिया और अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाई। पैसे हड़पने के बाद आरोपियों ने महिला से संपर्क तोड़ दिया।
पति ने दर्ज कराया केस
पीड़िता के पति रजनीश कुमार त्रिपाठी ने इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 में अज्ञात आरोपियों ने उनकी पत्नी से व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू की और एक नामी कंपनी के शेयर में निवेश कर मोटा मुनाफा दिलाने का वादा किया। उनकी पत्नी आरोपियों की बातों में आकर कई किस्तों में लाखों रुपये निवेश करती गईं।
अलग-अलग खातों में भेजी गई रकम
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करने को कहा। धीरे-धीरे 42.50 लाख रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर कर दी गई। रकम मिलते ही आरोपियों ने संपर्क बंद कर दिया और सभी नंबर ब्लॉक कर दिए।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कुछ संदिग्धों की पहचान हो गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा बताए गए निवेश प्रस्ताव पर विश्वास न करें, खासकर जब बात बड़ी रकम की हो। निवेश से पहले कंपनी की प्रमाणिकता और लेन-देन के सभी दस्तावेजों की जांच जरूर करें।