पुलिस हिरासत में आरोपी सुंदर | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए आर.के. ज्वैलर्स में हुई चोरी की घटना का मात्र 1 घंटे में खुलासा कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने तिकोनिया पार्क के पास, सेक्टर-27 के पीछे से आरोपी सुन्दर पुत्र किशन लाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का पूरा माल और एक अवैध हथियार बरामद किया।
10 लाख का माल बरामद
चोरी करने का तरीका
पुलिस के अनुसार आरोपी सुन्दर की इन्द्रा मार्केट स्थित ज्वैलर्स की दुकान के पास ही पूजा सामग्री की दुकान है। इसी वजह से उसे दुकान के लेआउट और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी। आरोपी ने 6/7 अगस्त 2025 की रात वेंटिलेशन के लिए बने होल से अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-20 पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मात्र एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया। बरामद आभूषण और हथियार को सील कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र के व्यापारियों से अपील की गई है कि वे अपनी दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें, सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।