पीड़ित पिता की फोटो | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र के पैराडाइज स्कूल में फीस विवाद को लेकर एक छात्र के पिता पर सुरक्षा गार्डों द्वारा कथित रूप से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने स्कूल के 6 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना पतला खेड़ा गांव निवासी सीटू के साथ हुई, जो अपने बेटे चिराग को स्कूल से लेने पहुंचे थे। सीटू के अनुसार, स्कूल प्रशासन की ओर से बेटे की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद वह स्कूल पहुंचे, लेकिन गेट पर तैनात गार्डों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।
गार्डों का कहना था कि बकाया फीस जमा न होने के चलते वह अपने बेटे को नहीं ले जा सकते। इस बात पर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोप है कि करीब 6 सुरक्षा गार्डों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में सीटू को सिर, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बेटे चिराग को भी कई घंटे तक स्कूल में बंधक बनाकर रखा गया, जिसे बाद में पुलिस की मदद से छुड़ाया गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
इस संबंध में दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया,
“शिकायत के आधार पर स्कूल के 6 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
फिलहाल पीड़ित सीटू का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, और पुलिस ने स्कूल परिसर का मुआयना कर गार्डों से पूछताछ शुरू कर दी है।
फीस विवाद ने खड़े किए सवाल
यह घटना स्कूलों द्वारा फीस वसूली के नाम पर अत्यधिक सख्ती और अमानवीय व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा संस्थानों को ऐसी स्थितियों में सहानुभूति के साथ व्यवहार करना चाहिए, न कि हिंसा का रास्ता अपनाना चाहिए।