Tuesday, July 22, 2025 06:57:41 PM

नोएडा-दिल्ली मेट्रो की साझा टिकट सुविधा
अब एक एप और एक कार्ड से करें नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर, जल्द शुरू होगी सुविधा

नोएडा और दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को अब एक ही एप और कार्ड से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी, जिससे समय और सुविधा में वृद्धि होगी।

अब एक एप और एक कार्ड से करें नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर जल्द शुरू होगी सुविधा
फाइल फोटो | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। नोएडा और दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब अलग-अलग एप और कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) मिलकर ऐसी साझा टिकटिंग सुविधा शुरू करने जा रहे हैं, जिससे यात्री एक ही एप और एक कार्ड से दोनों मेट्रो में सफर कर सकेंगे।नोएडा मेट्रो एप में अब दिल्ली मेट्रो के लिए क्यूआर टिकट जारी करने की सुविधा का परीक्षण शुरू हो गया है। जल्द ही परीक्षण पूरा होने के बाद तारीख घोषित कर दी जाएगी।

एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद ने बताया कि “एक एप और एक कार्ड से दोनों मेट्रो में यात्रा की सुविधा देने की दिशा में काम किया जा रहा है। यात्रियों को इससे बड़ी सहूलियत मिलेगी।” फिलहाल यात्रियों को नोएडा मेट्रो के लिए NMRC एप और दिल्ली मेट्रो के लिए मोमेंटम 2.0 एप का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसी तरह, दोनों मेट्रो के कार्ड भी अलग-अलग हैं। सेक्टर-52 स्टेशन पर उतरकर एक्वा लाइन पकड़ने वालों को नया टिकट या कार्ड लेना पड़ता है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है। गुरुग्राम रैपिड मेट्रो में पहले से ही दिल्ली मेट्रो का कार्ड मान्य है, इसलिए वहां यह समस्या नहीं है।

 

एप में दिखेंगे दोनों मेट्रो के रूट

नोएडा मेट्रो एप पर अब दिल्ली और नोएडा मेट्रो के रूट अलग-अलग प्रदर्शित होंगे। टिकट खरीदते समय यात्री को मेट्रो सिस्टम (DMRC या NMRC) चुनना होगा। टिकट उपयोग से पहले एक्टिव दिखाई देगा। स्कैन करने पर ‘यूज़्ड’ का स्टेटस दिखेगा। नोएडा मेट्रो जल्द ही ई-वॉलेट आधारित टिकटिंग सुविधा भी शुरू करने जा रही है। इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी कर दी गई है और 6 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। इससे यात्रियों को पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे वॉलेट से टिकट खरीदने की सुविधा मिलेगी।केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) की अवधारणा को लागू करने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में हुई बैठकों में नोएडा, दिल्ली मेट्रो और नमो भारत रेल के लिए एकीकृत कार्ड लाने पर चर्चा हुई। नोएडा मेट्रो ने मंत्रालय को सूचित किया है कि वह बैंक आधारित कार्ड स्वीकार करने में सक्षम है — बस दूसरे लूप को चालू करना होगा।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें