Wednesday, July 02, 2025 12:52:18 PM

चंडीगढ़ की तर्ज पर ली कोर्बुसिए के हाथों डिजाइन
आगरा तक जाएगी नमो भारत, लाखों रोजगार पैदा होने की उम्मीद

मास्टर प्लान फेज-2 की मंजूरी के बाद प्राधिकरण ने न्यू आगरा अर्बन सेंटर का जोनल प्लान तैयार कर लिया है। शहर की एयरपोर्ट तक नमो भारत से कनेक्टिविटी का प्रस्ताव भी तैयार हुआ है।

आगरा तक जाएगी नमो भारत लाखों रोजगार पैदा होने की उम्मीद
New ashok Nagar Route | Google
Google

गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक जाने वाली नमो भारत ट्रेन अब न्यू आगरा तक दौड़ लगाएगी। इस नए शहर में औद्योगिक, वाणिज्यिक और पर्यटन से जुड़े विकास के जरिये लगभग 8.5 लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। चंडीगढ़ की तर्ज पर ली कोर्बुसिए के हाथों डिजाइन न्यू आगरा को बसाने के साथ ही इसकी कनेक्टिविटी को मजबूत करने की भी योजना है। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत रेल का संचालन प्रस्तावित है। 72.4 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 22 स्टेशन की डीपीआर पर केंद्र सरकार की आपत्ति के बाद दोबारा इसे तैयार किया गया है। न्यू आगरा के जोनल प्लान में नमो भारत के जरिए एयरपोर्ट को न्यू आगरा अर्बन सेंटर तक जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया है। 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर एयरपोर्ट करीब 34 किलोमीटर पर है, यहां से न्यू आगरा तक 131 किमी लंबा ट्रैक बिछाकर एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी पर विचार किया जा रहा है। यह प्रस्ताव प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।

मास्टर प्लान फेज-2 की मंजूरी के बाद प्राधिकरण ने न्यू आगरा अर्बन सेंटर का जोनल प्लान तैयार कर लिया है। शहर की एयरपोर्ट तक नमो भारत से कनेक्टिविटी का प्रस्ताव भी तैयार हुआ है। जोनल प्लान को आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
- डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण

           

सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें