गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक जाने वाली नमो भारत ट्रेन अब न्यू आगरा तक दौड़ लगाएगी। इस नए शहर में औद्योगिक, वाणिज्यिक और पर्यटन से जुड़े विकास के जरिये लगभग 8.5 लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है। चंडीगढ़ की तर्ज पर ली कोर्बुसिए के हाथों डिजाइन न्यू आगरा को बसाने के साथ ही इसकी कनेक्टिविटी को मजबूत करने की भी योजना है। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक नमो भारत रेल का संचालन प्रस्तावित है। 72.4 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 22 स्टेशन की डीपीआर पर केंद्र सरकार की आपत्ति के बाद दोबारा इसे तैयार किया गया है। न्यू आगरा के जोनल प्लान में नमो भारत के जरिए एयरपोर्ट को न्यू आगरा अर्बन सेंटर तक जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया है। 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे पर एयरपोर्ट करीब 34 किलोमीटर पर है, यहां से न्यू आगरा तक 131 किमी लंबा ट्रैक बिछाकर एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी पर विचार किया जा रहा है। यह प्रस्ताव प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
मास्टर प्लान फेज-2 की मंजूरी के बाद प्राधिकरण ने न्यू आगरा अर्बन सेंटर का जोनल प्लान तैयार कर लिया है। शहर की एयरपोर्ट तक नमो भारत से कनेक्टिविटी का प्रस्ताव भी तैयार हुआ है। जोनल प्लान को आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
- डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण