नई दिल्ली | जाति-जनगणना के मुद्दे पर देश की राजनीति गरमाई हुई है। इसी कड़ी में दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “जाति-जनगणना होने दीजिए, राहुल गांधी को भी अपनी जाति के बारे में बताना होगा। इसके बाद सारा भेद खुल जाएगा और पूरी दुनिया जान जाएगी कि वो किस जाति से हैं।”
राहुल गांधी की श्रीराम पर टिप्पणी पर पलटवार
मनोज तिवारी ने राहुल गांधी की अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में श्रीराम को "काल्पनिक" कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी की हिन्दू विरोधी सोच उन्हें मुबारक हो। वह सनातन और हिन्दू संस्कृति के खिलाफ हैं। उन्हें हिन्दुओं से जलन होती है और वह केवल ढोंग करते हैं।”
हर घर तक रामचरितमानस पहुंचाने का संकल्प
मनोज तिवारी ने कहा कि वह मानव सेवा शिक्षा संस्थान के माध्यम से बुराड़ी में हस्तिनापुर शिव महापुराण कथा का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से 21 से 27 मई तक कथा में शामिल होकर राम और शिव की भावना को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने कहा, “हम घर-घर तक रामचरितमानस पहुंचाने का संकल्प लेकर चले हैं। सनातन के खिलाफ बोले जाने वाले हर शब्द का जवाब हम धार्मिक जागरूकता से देंगे।”
जाति-जनगणना को लेकर सियासत गरम
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में जाति-आधारित जनगणना कराने का फैसला लिया है, जिसे लेकर विपक्षी दल इसे अपनी जीत बता रहे हैं। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और इंडी अलायंस की अन्य पार्टियां इसे राजनीतिक लाभ से जोड़ रही हैं, वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस सत्ता में रहते हुए इस विषय पर मौन क्यों थी?