Wednesday, July 23, 2025 10:49:27 AM

किसान महापंचायत ग्रेटर नोएडा में
ग्रेटर नोएडा में किसानों की महापंचायत आज, कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू

किसान संघर्ष मोर्चा के तहत किसान 29 मई को ग्रेटर नोएडा में अपनी मांगों के लिए महापंचायत और धरना-प्रदर्शन करेंगे। ट्रैफिक दबाव के कारण रूट डायवर्जन लागू।

ग्रेटर नोएडा में किसानों की महापंचायत आज कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू
जिला मुख्यालय पर मौजूद पुलिस अधिकारी | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले गुरुवार, 29 मई को किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पर महापंचायत और धरना-प्रदर्शन करेंगे। उनकी प्रमुख मांगों में विकसित भूखंडों का आवंटन, आबादियों का निस्तारण और सर्किल रेट में बढ़ोतरी पर पुनर्विचार शामिल हैं।

प्रदर्शन में भाग लेने के लिए कई गांवों से किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली और निजी वाहनों के जरिए ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे, जिससे शहर में भारी भीड़ और ट्रैफिक दबाव की आशंका है।

 

यातायात पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान

आवश्यकता को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया है:

  1. सूरजपुर घंटा चौक से परी चौक की ओर जाने वाला यातायात अब सूरजपुर कस्बा होते हुए, पुलिस चौकी सूरजपुर से मोजर बेयर गोलचक्कर के रास्ते अपने गंतव्य को भेजा जाएगा।

  2. परी चौक से सूरजपुर जाने वाले वाहनों को एलजी गोलचक्कर से दाहिने मोड़कर, गामा-1 गोलचक्कर, डीपीएस स्कूल के सामने, साइट-सी सूरजपुर और तिलपता गोलचक्कर होते हुए डायवर्ट किया गया है।

  3. मलकपुर गांव की ओर से दुर्गा टॉकीज गोलचक्कर से आ रहे वाहनों को क्राउन प्लाजा, घंटा चौक, सूरजपुर कस्बा पुलिस चौकी होते हुए मोजर बेयर गोलचक्कर के रास्ते आगे भेजा जाएगा।

 

पुलिस प्रशासन की सतर्कता

स्थिति पर निगरानी रखने के लिए एसीपी ट्रैफिक ने गुरुवार सुबह महामाया फ्लाईओवर मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक सुगमता के लिए मैन्युअल कंट्रोल और अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के निर्देश भी दिए।

 

किसानों की क्या हैं मांगे?

किसानों का कहना है कि उन्हें वर्ष 2011 में भूमि अधिग्रहण के एवज में विकसित भूखंड दिए जाने थे, लेकिन अब तक उन्हें उनका अधिकार नहीं मिला। इसके साथ ही आबादियों के निस्तारण और सर्किल रेट में की गई हालिया बढ़ोतरी को भी वापस लेने की मांग की जा रही है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें