ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के रोजा याकूबपुर गांव से एक बेहद विचलित करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पालतू 4 माह की फीमेल डॉगी के साथ क्रूरता और कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी आरिफ हुसैन को हिरासत में ले लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह के अनुसार, महिला ने बताया कि उसने 10 दिन पहले आरोपी को अपने पालतू जानवर की देखरेख के लिए रखा था। गत 5 अगस्त को जब वह अपने पति के साथ फिल्म देखने गई थीं, उसी दौरान आरोपी ने घर में मौजूद डॉगी के साथ कथित रूप से अप्राकृतिक क्रूरता की। महिला के अनुसार, जब उसने डॉगी को घायल अवस्था में देखा और आरोपी से सवाल किया, तो उसने जानवर को ज़मीन पर पटक दिया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी और चार अन्य हड्डियां टूट गईं, और वह पैरालाइज हो गई।
पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी की जेब से गांजा और वियाग्रा की गोलियां बरामद हुईं। एक निजी पशु चिकित्सक द्वारा किए गए प्रारंभिक परीक्षण में डॉगी के निजी अंगों में गंभीर चोटें पाई गई हैं और डॉक्टर ने अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न की आशंका जताई है। महिला ने बताया कि उनके पति मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं और अक्सर घर से बाहर रहते हैं। इस वजह से वह डॉगी को अपने बच्चे की तरह पालती थीं। घटना ने उन्हें आत्मिक और मानसिक रूप से गहरा आघात पहुँचाया है। उनका कहना है कि, "यह मेरे लिए सिर्फ एक जानवर नहीं, मेरे जीवन का हिस्सा है। जो हुआ वह शब्दों से परे है।" पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।