Sunday, July 13, 2025 12:14:29 AM

डॉ. हरीश मिश्र सम्मानित
संरचना अभियंता डॉ. हरीश मिश्र को मिला मातृभूमि भूषण श्री सम्मान — गुरु पूर्णिमा महोत्सव में हुआ भव्य सम्मान समारोह

गुरु पूर्णिमा पर डॉ. हरीश मिश्र को उनके समाजसेवा और सनातन धर्म प्रचार के लिए मातृभूमि भूषण श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

संरचना अभियंता डॉ हरीश मिश्र को मिला मातृभूमि भूषण श्री सम्मान — गुरु पूर्णिमा महोत्सव में हुआ भव्य सम्मान समारोह
डॉ. हरीश मिश्र को “मातृभूमि भूषण श्री सम्मान” करते अतिथिगण | पाठकराज
पाठकराज

नई दिल्ली। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर परिवर्तन योगेश संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित “गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं सुदर्शन सभा स्वागत-सम्मान समारोह” में वरिष्ठ समाजसेवी, संरचना अभियंता एवं सनातन संस्कृति प्रचारक डॉ. हरीश मिश्र को “मातृभूमि भूषण श्री सम्मान” से विभूषित किया गया।

यह गरिमामयी सम्मान उन्हें उनकी मातृभूमि सेवा, सारस्वत साधना, सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार, पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।

इस दौरान डॉ. संभाजी राजाराम बाविस्कर — कुलपति, काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी, डॉ. योगेश तरेहन — संस्थापक परिवर्तन योगेश संस्थान, डॉ. प्रशांत मनोहर गायकवाड — प्रसिद्ध तबला वादक, ज्योतिषाचार्य, राष्ट्रपति सम्मानित, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर परम पूज्य श्री श्री 1008 डॉ. कृष्णानंद जी महाराज — पीठाधीश्वर, महर्षि भारद्वाज सनातन अखाड़ा, प्रयागराज महामण्डलेश्वर डॉ. एन. एन. त्रिपाठी इन सभी विभूतियों की उपस्थिति में डॉ. मिश्र को यह सम्मान प्रदान किया गया।

 

डॉ. हरीश मिश्र के प्रमुख योगदान:
डॉ. मिश्र एक प्रतिष्ठित संरचना अभियंता होने के साथ-साथ समाजसेवा, शिक्षा, संस्कृति एवं धर्म के क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय हैं। उन्होंने अनेक सेवा कार्यों, पर्यावरण अभियानों, वैदिक विज्ञान के प्रचार-प्रसार, और सामाजिक नवजागरण में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

प्राप्त प्रमुख सम्मान:

विद्या-सागर (डी.लिट. समतुल्य) — काशी हिन्दी विद्यापीठ, वाराणसी

विद्या-वाचस्पति (डॉक्टरेट समतुल्य) — विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, भागलपुर

भारत रत्न अटल परिवर्तन सम्मान

केशव राष्ट्र रत्न सम्मान

राष्ट्रीय वल्लभ सम्मान

विकसित भारत भूषण सम्मान

धर्म रक्षक सम्मान

ब्राह्मण गौरव सम्मान

राम राज्य प्रहरी सम्मान

राष्ट्रीय नोबेल सम्मान

सभी अतिथियों ने डॉ. हरीश मिश्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनके विचार और कर्म समाज को सदैव दिशा और प्रेरणा देते रहेंगे।

 


सम्बन्धित सामग्री



हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें