Sunday, May 25, 2025 04:50:05 PM

बारिश से राहत नोएडा में
झमाझम बारिश से गर्मी से राहत, 27 से 30 मई तक येलो अलर्ट जारी

नोएडा और पूरे एनसीआर क्षेत्र में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, मौसम विभाग ने तेज आंधी और वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया।

झमाझम बारिश से गर्मी से राहत 27 से 30 मई तक येलो अलर्ट जारी
रविवार हुई बारिश की तस्वीर
पाठकराज

नोएडा। रविवार तड़के नोएडा सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश ने तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी, लेकिन तापमान में गिरावट के साथ मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए तेज आंधी और वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

शनिवार को जहां धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया था, वहीं रविवार की बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। शनिवार को अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहा। दिनभर हल्के बादल छाए रहे जिससे गर्मी ज्यादा नहीं बढ़ पाई। मौसम विभाग IMD के अनुसार, 27 से 30 मई तक एनसीआर क्षेत्र में 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और तेज वर्षा के साथ आंधी की संभावना जताई गई है। खासतौर पर 27 और 28 मई को आंधी का प्रभाव अधिक रहने की चेतावनी दी गई है।

 

साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना कारण

मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने के बावजूद, पंजाब-हरियाणा में बढ़ती गर्मी के कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इससे तेज वर्षा और हवा का असर 27 व 28 मई को अधिक रहेगा।

 

प्रदूषण स्तर में गिरावट, हवा हुई स्वच्छ

बारिश और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण का स्तर घटा है। शनिवार को नोएडा का AQI 112 और ग्रेटर नोएडा का 98 रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से बेहतर श्रेणी में आता है। लोगों को सांस लेने में राहत मिली है।

 

 

मौसम पूर्वानुमान :

तारीख चेतावनी
26 मई आंशिक बादल
  • 27 मई
  • येलो अलर्ट – तेज हवाएं व बारिश
  • 28 मई
  • येलो अलर्ट – आंधी की आशंका
  • 29 मई
  • येलो अलर्ट – तेज वर्षा संभावित
  • 30 मई
  • येलो अलर्ट – मौसम बिगड़ने की आशंका

सम्बन्धित सामग्री