Thursday, May 15, 2025 11:00:40 PM

किन्नर कार्रवाई की मांग पर अड़े
किन्नर पर जानलेवा हमला, चौकी पर हंगामा: पुलिस पर पक्षपात का आरोप

गोरखपुर में किन्नर सीमा पर हुए हमले के बाद तनाव। पुलिस ने दीपक और आकाश को हिरासत में लिया, किन्नर समुदाय में रोष।

किन्नर पर जानलेवा हमला चौकी पर हंगामा पुलिस पर पक्षपात का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाठकराज

गोरखपुर, 14 मई। झंगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार सुबह उस समय तनाव का माहौल बन गया जब दुबौली चौराहे के पास सीमा नामक किन्नर पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सीमा को पहले ब्रह्मपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद किन्नर समुदाय में भारी रोष फैल गया। बड़ी संख्या में किन्नर नई बाजार पुलिस चौकी पहुंच गए और आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी पक्ष को बचा रही है। चौकी परिसर में करीब चार घंटे तक नारेबाजी और हंगामा चलता रहा। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन किन्नर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार रात तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों ने किन्नरों से छेड़छाड़ की थी। मामले को उस समय शांत करा दिया गया था, लेकिन अगली सुबह उसी रंजिश में यह हमला हुआ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए झंगहा पुलिस ने जंगल रसूलपुर नंबर दो गांव निवासी दीपक राजभर और आकाश साहनी को हिरासत में लिया है। मामले में जांच जारी है।

पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


सम्बन्धित सामग्री