Tuesday, July 08, 2025 11:08:42 AM

फेसबुक पर दिया आपत्तिजनक कमेंट
पीलीभीत: सिख समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हिंदू युवा वाहिनी नेता के खिलाफ FIR

मनीष कश्यप के खिलाफ साइबर सेल ने FIR दर्ज की है जिसमें उन्होंने सिख समुदाय के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

पीलीभीत सिख समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हिंदू युवा वाहिनी नेता के खिलाफ fir
प्रतीकातमक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज

पीलीभीत। सोशल मीडिया पर सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनीष कश्यप के खिलाफ साइबर सेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

फेसबुक पर दिया आपत्तिजनक कमेंट

माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद निवासी सुखदेव सिंह ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपते हुए आरोप लगाया कि मनीष कश्यप ने अपनी फेसबुक आईडी से कमेंट बॉक्स में सिख समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस टिप्पणी से समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

 

कानूनी कार्रवाई शुरू

एसपी के आदेश पर मनीष कश्यप के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

जांच अधिकारी नियुक्त

सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले की विवेचना की जिम्मेदारी साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र राम भारती को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि डिजिटल सबूतों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें