रकम दोगुनी करने के नाम पर परचून दुकानदार से 5.60 लाख की ठगी, विश्वास जीतने के बाद दिया धोखा | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। सलारपुर गांव में एक परचून दुकानदार को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। पहले छोटी रकम को दोगुना कर लौटाकर भरोसा जीता गया और फिर लाखों रुपये लेकर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पुरुषोत्तम कुमार की सलारपुर गांव में परचून की दुकान है। उन्होंने बताया कि गांव का ही रहने वाला प्रकाश उर्फ सन्नी अपने दोस्त सत्तार (दिल्ली निवासी) के साथ अक्सर दुकान पर आने लगा। दोनों ने पहले दोस्ती बढ़ाई और फिर रकम दोगुना करने का झांसा दिया।
विश्वास जीतने के लिए पहले 500 रुपये लेकर उसे 1,000 रुपये बनाकर लौटाया, फिर 50,000 रुपये लेकर भी दोगुनी रकम दी, जिसमें से 10 प्रतिशत कमीशन भी काटा गया। इस भरोसे के चलते पुरुषोत्तम ने बड़ी रकम देने का फैसला किया।
5.60 लाख रुपये लेकर हुए फरार
16 जुलाई को पुरुषोत्तम ने दोनों आरोपियों को कुल 5.60 लाख रुपये दे दिए। लेकिन इसके बाद से दोनों फरार हो गए। बार-बार संपर्क की कोशिशें भी नाकाम रहीं। कई दिन तक इंतजार के बाद जब ठगी का अहसास हुआ, तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी (IPC की धारा 420) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।