Tuesday, August 26, 2025 06:15:49 PM

नोएडा में बड़ी कार्रवाई
पर्थला खंजरपुर में बुलडोजर चला, 105 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त

नोएडा में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, एसडीएम अनुज नेहरा के नेतृत्व में 105 करोड़ रुपये कीमत की 12 हेक्टेयर जमीन मुक्त कराई गई।

पर्थला खंजरपुर में बुलडोजर चला 105 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
पर्थला खंजरपुर में बुलडोजर चलाता हुआ कर्मचारी | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। दादरी तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पर्थला खंजरपुर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। एसडीएम दादरी अनुज नेहरा के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में करीब 12 हेक्टेयर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत लगभग 105 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।


 

ग्राम समाज की जमीन पर हो रहा था कब्जा

अवैध निर्माण गाटा संख्या 153, 154 और 151 पर हो रहा था। भूमाफिया ने ग्राम समाज की जमीन पर जबरन निर्माण कर रखा था। लंबे समय से शिकायतें मिलने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई।


एसडीएम दादरी की अगुवाई में ध्वस्तीकरण

एसडीएम अनुज नेहरा ने पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण कराया। जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी कोशिशों पर और भी सख्त कार्रवाई होगी।


 

जमीन की कीमत 105 करोड़ रुपये

कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की बाजार कीमत लगभग 105 करोड़ रुपये बताई जा रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर शिकायतें आती रही हैं। यह कार्रवाई हाल के वर्षों में सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें