नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। साइबर क्राइम टीम, सर्विलांस टीम नोएडा और थाना फेस-1 पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से लोन और इंश्योरेंस पॉलिसी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया है। इस कार्रवाई में 1 महिला सहित कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार गैंग देशभर के हजारों लोगों को आसान लोन और इंश्योरेंस लाभ देने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।
कैसे करते थे ठगी?
गिरोह के सदस्य खुद को बैंक, बीमा या वित्तीय संस्था का प्रतिनिधि बताकर लोगों को फोन करते थे। ये लोग 0% ब्याज पर लोन, लाइफ इंश्योरेंस बोनस, पॉलिसी मैच्योरिटी लाभ आदि के नाम पर लोगों को ठगते थे। शुरुआती कॉल में भरोसा जीतने के बाद प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी, डॉक्युमेंट चार्ज जैसे बहानों से पैसों की मांग की जाती थी। पैसा मिलने के बाद नंबर बंद कर दिया जाता था।
बरामदगी में मिला हाईटेक नेटवर्क
पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और डेटा जब्त किया है, जिनमें शामिल हैं:
पुलिस अधिकारियों का बयान
नोएडा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया “गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। बरामद डाटा में देशभर के हजारों लोगों की जानकारी है। टीम अन्य पीड़ितों की पहचान कर रही है। संभव है कि यह गैंग एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो।”
आम जनता के लिए चेतावनी
पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। अनजान नंबरों से आने वाली लोन/पॉलिसी संबंधी कॉल से सावधान रहें। कोई भी वित्तीय जानकारी या दस्तावेज किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा न करें। किसी भी योजना की पुष्टि संबंधित बैंक या बीमा कंपनी की अधिकृत वेबसाइट/हेल्पलाइन से करें।