Saturday, May 17, 2025 06:56:42 PM

बुजुर्ग महिला की हत्या
मुजफ्फरनगर: गाली-गलौज का विरोध किया तो बुजुर्ग महिला पर फावड़े से हमला, इलाज के दौरान मौत

मुजफ्फरनगर में 70 वर्षीय कलावती की एक पड़ोसी युवक द्वारा फावड़े से हमला कर हत्या की गई, जब उन्होंने उसके गाली-गलौज का विरोध किया।

मुजफ्फरनगर गाली-गलौज का विरोध किया तो बुजुर्ग महिला पर फावड़े से हमला इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
पाठकराज

मुजफ्फरनगर। जिले के भोपा थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में शनिवार सुबह 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कलावती की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोप है कि महिला ने पड़ोसी युवक की गाली-गलौज का विरोध किया था, जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

 

सुबह साढ़े छह बजे की घटना

घटना शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे की है। कलावती अपने मकान के गेट पर खड़ी थीं, तभी पड़ोसी युवक सुशील गाली-गलौज कर रहा था। कलावती ने विरोध जताया, तो वह अपने घर से फावड़ा लेकर आया और उन पर कई वार कर दिए। लहूलुहान हालत में वह ज़मीन पर गिर गईं।

 

इलाज के दौरान तोड़ा दम

घायल कलावती को पहले भोपा सीएचसी, फिर जिला अस्पताल, और अंततः मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को वापस मुजफ्फरनगर ले आए।

 

बेटे मजदूरी के लिए बाहर, पोते-पोती के साथ रहती थीं

कलावती के दो बेटे शोकेंद्र और सोम सिंह पंजाब में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। गांव में वह 10 वर्षीय पोत्री मानसी और 8 वर्षीय पोत्र दीपांशु के साथ रह रही थीं। इस दर्दनाक वारदात के बाद गांव में सन्नाटा और गम का माहौल है।

 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है, वे पंजाब से लौट रहे हैं।


सम्बन्धित सामग्री