Sunday, July 27, 2025 11:57:30 PM

गिरफ्तारी नोएडा में
इनामी बदमाश अतहर मोहम्मद गिरफ्तार, 24 करोड़ की जमीन धोखाधड़ी में था वांछित

नोएडा पुलिस ने सेक्टर-63 में इनामी बदमाश अतहर मोहम्द को गिरफ्तार कर लिया, जो 24 करोड़ रुपये की जमीन धोखाधड़ी में शामिल था।

इनामी बदमाश अतहर मोहम्मद गिरफ्तार 24 करोड़ की जमीन धोखाधड़ी में था वांछित
इनामी बदमाश अतहर मोहम्मद गिरफ्तार | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। नोएडा सेंट्रल जोन की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने रविवार को 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अतहर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी 24 करोड़ रुपये की जमीन धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार, अतहर मोहम्मद के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और संगठित अपराध से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। इस हाई-प्रोफाइल केस में पुलिस पहले ही उसके कई साथियों को जेल भेज चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी अतहर मोहम्मद फरार था।

 

संगठित तरीके से की थी जमीन हड़पने की साजिश

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने गिरोह बनाकर करोड़ों की जमीन के कागजात में फर्जीवाड़ा कर उसे कब्जाने और बेचने की साजिश रची थी। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई सूचना पर केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में थी।

 

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी ने बताया कि सेक्टर-63 थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित इनामी बदमाश इलाके में देखा गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा।

 

गिरफ्तार साथियों से मिली थी अहम जानकारी

इससे पहले गिरफ्तार किए गए उसके साथियों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले थे, जिनके आधार पर पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें