Friday, May 16, 2025 09:26:17 AM

दिल्ली में प्यार में फिर हुई हत्या
दिल्ली: नाबालिगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

नई दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में तीन नाबालिगों ने एक युवक को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया।

दिल्ली नाबालिगों ने युवक पर किया चाकू से हमला हालत गंभीर

नई दिल्ली (डिजिटल डेस्क) - समयपुर बादली इलाके में एक घटना ने पूरे क्षेत्र में आतंक का माहौल बना दिया है। यहां तीन नाबालिगों ने अपनी बहन के प्रेमी युवक को सरेआम चाकू से घायल कर दिया। घटना के बाद ये नाबालिग तत्काल भाग गए। गंभीर रूप से घायल लविश (24) को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके शरीर के कई हिस्सों में 14 चाकू के निशान पाए गए हैं।

समयपुर बादली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लविश की एक युवती के साथ संबंध थे, जिसे उसकी बहन के भाई पसंद नहीं करते थे। घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसमें आरोपी नाबालिग लविश पर हमला करते हुए और फिर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी नाबालिगों की तलाश में जुट गई है।

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि लविश परिवार के साथ राणा पार्क, लिबासपुर में रहता है। उनके परिवार में पिता अनिल कुमार के अलावा मां, एक छोटा भाई और बहन है। पिता का एक पिज्जा शॉप है और लविश बदरपुर में एक बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर के साथ काम करता है। दो दिन पूर्व लविश अपनी दुकान में था, जब तीन नाबालिग लड़के वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। राहगीरों ने लविश को अस्पताल में भर्ती करवाया।

वालसन ने बताया कि लविश की एक युवती से दोस्ती थी। युवती शालीमार बाग के लिओन ब्लड सेंटर में काम करती है। उसके दो छोटे भाई हैं। जब उन्हें लविश और उनकी बहन के रिश्ते का पता चला तो बड़े भाई ने कुछ माह पूर्व लविश को बहन से दूर रहने के लिए कहा था। लेकिन लविश का युवती से मिलना-जुलना जारी रहा, जिसके चलते यह घटना घटी। उपायुक्त ने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करके आरोपी लड़कों की तलाश जारी है।


सम्बन्धित सामग्री