Wednesday, July 02, 2025 12:57:28 PM

सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र की घटना
बंद घर में बड़ी चोरी: चोर ले गए 15 लाख के जेवर और ₹70,000 नकद, गांव में सनसनी

सुल्तानपुर के बनभोकार गांव में चोरों ने एक बंद मकान से 15 लाख रुपये के गहने और ₹70,000 नकद चुरा लिए।

बंद घर में बड़ी चोरी चोर ले गए 15 लाख के जेवर और ₹70000 नकद गांव में सनसनी
घर में टूटी हुई अलमारी और बिखरा हुआ सामान | पाठकराज
पाठकराज

सुल्तानपुर | चांदा थाना क्षेत्र के बनभोकार गांव में चोरों ने एक बंद पड़े मकान में धावा बोलकर करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहनों और ₹70,000 नकद पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात 12 मई की रात को अंजाम दी गई, जिसका खुलासा अगले दिन सुबह हुआ। घटना से पूरे गांव में दहशत और आक्रोश फैल गया है।

 

मुंबई में रहता है परिवार, गांव का मकान रहता है बंद

 

मकान मालिक उत्तम कुमार शुक्ला परिवार सहित मुंबई में रहते हैं। गांव स्थित उनके पैतृक मकान में ताला लगा हुआ था। 12 मई की सुबह जब उनके भतीजे संदेश शुक्ला घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर पता चला कि सभी कमरों के ताले टूटे हैं और घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है।

 

ये सामान चुरा ले गए चोर

  • सोने का हार सेट – 4 तोला

  • कान के झाले (2 जोड़ी) – 2 तोला

  • 12 अंगूठियां – 6 तोला

  • चांदी के जेवरात

  • ₹70,000 नगद

 

एफआईआर दर्ज, खुलासे के लिए गठित हुई टीम

घटना की सूचना मिलने पर उत्तम शुक्ला ने चांदा कोतवाली में लिखित तहरीर दी। एसएचओ चांदा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

गांव में गश्त न होने पर उठे सवाल

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की गश्त न होने के कारण ही चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें