कार्यक्रम में शिरकरत करते केंद्रीय मंत्री शिवरा सिंह चौहान
पाठकराज
नोएडा । ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में रविवार को नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-5 पर विशेष दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे, जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।
दौड़ में पुरुषों और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, नोएडा विधायक पंकज सिंह, गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर और नोएडा जिलाध्यक्ष महेश चौहान भी मौजूद रहे।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को देशभर में जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने चाहिए, ताकि बार-बार चुनाव की प्रक्रिया से जनता और प्रशासन को होने वाली असुविधा से बचा जा सके। बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं और संसाधनों की भी भारी बर्बादी होती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एक साथ चुनाव कराने के पक्षधर हैं और यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने भी एक साथ चुनाव कराने की आवश्यकता पर बल दिया और इसे लोकतंत्र की स्थिरता और विकास के लिए आवश्यक बताया। आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, युवा और महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुए।