Thursday, May 15, 2025 11:40:52 PM

बोलेरो पिकअप में आग लगी
नोएडा में बोलेरो पिकअप में आग लगने से बड़ा हादसा टला

नोएडा के बहलोलपुर अंडरपास के पास बोलेरो पिकअप में आग लगी। चालक समय पर बाहर निकल गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

नोएडा में बोलेरो पिकअप में आग लगने से बड़ा हादसा टला
आग लगने के बाद खड़ी पिकअप
पाठकराज

नोएडा, 3 मई 2025: शनिवार सुबह नोएडा के सेक्टर-63 स्थित बहलोलपुर अंडरपास के पास एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप में अचानक आग लग गई। घटना के समय चालक वाहन में अकेला था और समय रहते बाहर निकल गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, आग की चपेट में आकर वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है जब नोएडा नंबर की बोलेरो पिकअप वाहन बहलोलपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही वह अंडरपास के पास पहुंची, वाहन के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। चालक ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी साइड में लगाई और बाहर निकल आया। कुछ ही मिनटों में इंजन में आग भड़क उठी और पूरे वाहन में फैल गई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया “हमें सुबह सूचना मिली कि बहलोलपुर अंडरपास के पास एक वाहन में आग लगी है। टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग बुझा दी। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन वाहन पूरी तरह जल चुका है।” दमकल विभाग और नोएडा पुलिस मिलकर आग लगने के संभावित कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि आग इलेक्ट्रिकल फॉल्ट या इंजन ओवरहीटिंग के कारण लगी हो सकती है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। घटना के समय आसपास मौजूद लोग सहम गए। कुछ स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने भी आग बुझाने की कोशिश की। एक राहगीर ने बताया "धुआं निकलते ही ड्राइवर नीचे उतर गया था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। दमकल विभाग ने समय पर आकर हालात संभाल लिए।"


सम्बन्धित सामग्री