Wednesday, July 16, 2025 02:02:09 PM
Breaking News
ग्रेटर_नोएडा ब्रेकिंग..... हाईवे पर कंटेनर से टकराई एम्बुलेंस दर्दनाक हादसे में #एम्बुलेंस_ड्राइवर और हेल्पर की मौत परिजनों ने #कंटेनर चालक के खिलाफ दर्ज कराया केस दनकौर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे की घटना नोएडा ⏩ बाइक पर कावड़ ले जा रहे तीन कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत ⏩ दिल्ली-मेरठ हाईवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, तीन की दर्दनाक मौत ⏩ एक की मौके पर और दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत ⏩ मृतक मेरठ से जल लेकर दिल्ली जा रहे थे, बाइक पर कंटेनर भी बंधा हुआ था ⏩ पुलिस ने मृतकों को कांवड़िया नहीं होने का दिया बयान ⏩ नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र स्थित DME की घटना सेंट्रल नोएडा ⏩ सेंट्रल नोएडा पुलिस की चेकिंग के दौरान शातिर बदमाश से मुठभेड़ ⏩ मुठभेड़ में शातिर बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती ⏩ पुलिस ने कब्जे से अवैध तमंचा, मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद ⏩ पकड़ा गया बदमाश नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में लूट और चोरी की दर्जनों घटनाओं में शामिल ⏩ सेंट्रल नोएडा के इकोटेक थर्ड थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ नोएडा ♦तीन कावड़ियो की सड़क हादसे में मौत ♦बाइक पर कावड़ ले जा रहे थे मृतक ♦दिल्ली मेरठ हाइवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक नोएडा ⏩ थाना सेक्टर 39 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल ⏩ मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम विकास, चार अन्य साथी भी गिरफ्तार ⏩ टैक्सी नंबर वाली गाड़ी से टप्पेबाजी की घटनाएँ अंजाम देते थे बदमाश ⏩ पुलिस ने बदमाशों से बरामद किए: एक कार, एक तमंचा, और 500-500 के नोटों से भरी कागज की गड्डी ⏩ आरोपियों पर दर्जनों ठगी की घटनाओं में शामिल होने का है आरोप सेंट्रल नोएडा पुलिस और तीन शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ ⏩ मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों के पैरों में लगी पुलिस की गोली ⏩ घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी ⏩ कब्जे से तीन अवैध तमंचे, ₹13,500 नकद और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद ⏩ बदमाश नोएडा-एनसीआर में घरों में घुसकर करते थे चोरी की वारदातें ⏩ कुछ दिन पहले इकोटेक-3 थाना क्षेत्र में की थी चोरी की वारदात ⏩ सूरजपुर थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान मोजर बीयर गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में वरिष्ठ प्रबंधकों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल, ACEO श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने जारी किया आदेश नोएडा - सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भारी भीड़ ➡जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक शिवलिंग पर कर रहे अर्पण ➡मंदिरों में भक्तों में महिला पुरुषों की लगी लंबी कतार ➡मंदिरों के आस-पास सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात. नोएडा ⏩ थाना फेस-1 पुलिस की तीन शातिर बदमाशों से मुठभेड़ ⏩ मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल ⏩ कॉम्बिंग के दौरान दो अन्य बदमाश भी दबोचे गए ⏩ चोरी की बाइक से मोबाइल और चेन लूट करने वाला गिरोह बेनकाब ⏩ गिरोह का सरगना नीरज उर्फ अय्या मुठभेड़ में घायल ⏩ बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, लूटे गए मोबाइल, तमंचा, चाकू समेत अन्य सामान बरामद ⏩ एसीपी स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी और टीम की बड़ी कार्रवाई नोएडा सेक्टर 93 स्थित गेझा गांव में हिरण दिखा। ग्रामीणों ने हिरण के बच्चे को रेस्क्यू कर वन विभाग को सूचना दी।
नोएडा एयरपोर्ट के 20 किमी की परिधि में निर्माण कार्य के लिए अब यमुना प्राधिकरण की अनुमति अनिवार्य होगी, नियम 2015 के तहत ऊंचाई सीमा प्रतिबंधित।
Pathak Raj
2025-07-15 12:52:54
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें
दिन
घन्टा
मिनेट