Sunday, May 25, 2025 05:12:21 PM

विराट कोहली का अयोध्या दौरा
अयोध्या में विराट-अनुष्का ने किया रामलला और बजरंगबली का दर्शन

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी की यात्रा की, स्थानीय मंदिरों में पूजा अर्चना की और साधु-संतों से मिले।

अयोध्या में विराट-अनुष्का ने किया रामलला और बजरंगबली का दर्शन
महंत संजय दास से आशिर्वाद लेते विराट - अनुष्का
पाठकराज

अयोध्या। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार को अपनी पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ अयोध्या पहुंचकर रामलला और बजरंगबली का दर्शन-पूजन किया। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके कोहली का यह दौरा पूरी तरह निजी और श्रद्धाभाव से प्रेरित रहा।

सुबह करीब 9 बजे, कोहली और अनुष्का अयोध्या पहुंचे और सीधे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे। यहाँ ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया और रामलला का विशेष प्रसाद भेंट किया। दोनों श्रद्धालुओं की तरह मंदिर परिसर में करीब 5 मिनट तक रुके और रामजन्मभूमि की भव्यता का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ट्रस्ट कर्मियों और साथ मौजूद अधिकारियों से मंदिर निर्माण और इतिहास से जुड़ी जानकारियां भी लीं।

 

मीडिया से बनाई दूरी, फैंस को निराशा

विराट और अनुष्का ने दौरे के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी। हालांकि मंदिर परिसर में मौजूद प्रशंसकों ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें पास नहीं जाने दिया गया।

 

हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन

रामलला के दर्शन के बाद कोहली दंपत्ति कड़ी सुरक्षा के बीच हनुमानगढ़ी पहुंचे और बजरंगबली की पूजा-अर्चना की। यहाँ उन्होंने कुछ साधु-संतों से भी मुलाकात की और हनुमानगढ़ी से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं पर चर्चा की। पूरे दौरे के दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, मजिस्ट्रेट व ट्रस्ट प्रतिनिधि मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही और श्रद्धालु कोहली की एक झलक पाने के लिए उत्सुक दिखाई दिए।


सम्बन्धित सामग्री