Wednesday, August 13, 2025 09:07:21 PM

होटल ने बुकिंग रद्द की
नोएडा में सत्यापन के नाम पर क्षेत्रीय भेदभाव का मामला: होटल ने बंगाल के पिता-पुत्र को ठहरने से किया मना

नोएडा के होटल ने कोलकाता के निवासी पिता-पुत्र की बुकिंग रद्द कर दी, ओयो और पुलिस ने किसी भी भेदभाव की बात से इंकार किया।

नोएडा में सत्यापन के नाम पर  क्षेत्रीय भेदभाव का मामला होटल ने बंगाल के पिता-पुत्र को ठहरने से किया मना
फाइल फोटो | पाठकराज
पाठकराज

नोएडा। सेक्टर-44 स्थित एक होटल में कोलकाता के रहने वाले पिता और उनके 14 वर्षीय बेटे को ठहरने से मना करने का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार रात की है, जब दोनों राष्ट्रीय स्तर की स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने नोएडा आए थे।

 

ओयो बुकिंग रद्द, होटल ने दिया विवादित कारण

पीड़ित पिता के मुताबिक, उन्होंने ओयो के माध्यम से सेक्टर-44 के होटल में दो रातों के लिए बुकिंग की थी। लेकिन होटल के रिसेप्शनिस्ट ने उनकी बुकिंग अचानक रद्द कर दी। जब कारण पूछा गया, तो कथित रूप से बताया गया कि स्थानीय पुलिस के निर्देशों के तहत 15 अगस्त तक बंगाल, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लोगों को सुरक्षा कारणों से होटल में ठहरने की अनुमति नहीं है। पिता ने साफ किया कि वह पश्चिम बंगाल के निवासी हैं, बांग्लादेशी नहीं, लेकिन होटल स्टाफ ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया।

 

दूसरे होटल में ठहरने की मजबूरी

बुकिंग रद्द होने के बाद पीड़ित ने ओयो कस्टमर केयर से संपर्क किया, जहां 7–10 दिनों में रिफंड का आश्वासन दिया गया। मजबूर होकर पिता-पुत्र को सेक्टर-49 के एक अन्य होटल में ठहरना पड़ा, जो स्केटिंग रिंक से काफी दूर था।

 

ओयो और पुलिस का बयान

ओयो ने घटना पर खेद जताते हुए होटल की लिस्टिंग अपने प्लेटफॉर्म से हटा दी। कंपनी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने होटलों को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है और किसी भी प्रकार के क्षेत्रीय भेदभाव का समर्थन नहीं करते।

वहीं, नोएडा पुलिस ने कहा कि उन्होंने किसी भी होटल को बंगाल या अन्य राज्यों के नागरिकों को ठहरने से रोकने का आदेश नहीं दिया है। केवल बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच करने को कहा गया है, और यदि दस्तावेज वैध हैं तो उन्हें ठहरने से मना नहीं किया जा सकता।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें