Saturday, May 24, 2025 08:12:54 PM

लिफ्ट बंद से परेशानी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसायटी में सात दिनों से लिफ्टें बंद, 22 मंजिला टावर के निवासी परेशान

ग्रेटर नोएडा की ला रेजिडेंशिया सोसायटी में लिफ्ट न चलने से रहवासियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बुजुर्ग और बीमार लोगों को।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसायटी में सात दिनों से लिफ्टें बंद 22 मंजिला टावर के निवासी परेशान
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसायटी की फाइल फोटो
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसायटी के टावर-29 के निवासी पिछले सात दिनों से भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। टावर में लगी दोनों लिफ्टें बंद पड़ी हैं, जिससे 22 मंजिला इमारत के लोग सीढ़ियों के सहारे आने-जाने को मजबूर हैं।

करीब 45 परिवारों की इस टावर में रह रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने बिल्डर प्रबंधन से कई बार शिकायत की, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला, कोई समाधान नहीं हुआ। टावर में बुजुर्ग, बीमार और छोटे बच्चों वाले परिवारों की हालत सबसे ज्यादा खराब है।

 

बिजली आपूर्ति बनी बड़ी वजह

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, लिफ्ट संचालन के लिए 400 वॉट बिजली की आवश्यकता होती है, जबकि बिल्डर प्रबंधन केवल 300 वॉट की बिजली दे रहा है, जिससे लिफ्ट चालू नहीं हो पा रही हैं।

 

प्रबंधन से संपर्क का प्रयास बेअसर

सोसायटी के इलेक्ट्रिसिटी इंचार्ज हेमेंद्र से इस विषय में बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। लोगों ने बताया कि यह समस्या केवल असुविधा नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा का मामला बन चुकी है। कई बुजुर्गों को दवाइयों के लिए भी सीढ़ियों से आना-जाना पड़ रहा है। एक निवासी ने बताया, "बिल्डर सिर्फ पैसे वसूलता है, लेकिन सुविधाएं देने में नाकाम है।" रहवासियों ने अब स्थानीय प्रशासन और प्राधिकरण से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि समस्या का स्थायी समाधान हो और ऐसी लापरवाही के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।


सम्बन्धित सामग्री