Saturday, May 24, 2025 04:36:42 PM

कोरोना का पुनः प्रकोप गाजियाबाद में
गाजियाबाद में कोरोना के चार नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं, जिसमें एक मरीज अस्पताल में और तीन होम आइसोलेशन में हैं।

गाजियाबाद में कोरोना के चार नए मामले स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
प्रतीकात्मक तस्वीर
पाठकराज

गाजियाबाद। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें एक मरीज अस्पताल में भर्ती है जबकि तीन मरीज होम आइसोलेशन में रहकर उपचार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और संक्रमण की रोकथाम के लिए निगरानी तेज कर दी गई है।

 

मरीजों का विवरण:

  • बृजविहार की 18 वर्षीय युवती को 18 मई से खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। यशोदा अस्पताल, कौशांबी में जांच के बाद युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • वसुंधरा निवासी दंपती, जो 13 मई को बंगलूरू से लौटे थे, 16 मई से खांसी और बुखार से पीड़ित थे। डॉक्टर की सलाह पर दोनों ने निजी लैब में जांच कराई, जिसमें 71 वर्षीय पति और 64 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। दोनों होम आइसोलेशन में हैं और सामान्य लक्षणों के साथ स्वस्थ हैं।

  • वैशाली की 37 वर्षीय महिला को बीते कुछ दिनों से खांसी और जुकाम की शिकायत थी। डॉक्टर की सलाह पर कराई गई जांच में उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वे भी होम आइसोलेशन में हैं।

 

प्रशासन की प्रतिक्रिया:

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया कि चारों संक्रमितों की हालत स्थिर है और यह सामान्य संक्रमण प्रतीत हो रहा है। शासन से मांग पर सभी मरीजों का ब्योरा भेज दिया गया है। चारों मामलों को पोर्टल पर दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, फिलहाल शासन स्तर से कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि सावधानी बरतें और सजग रहें। यदि किसी को खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो तो तत्काल कोरोना जांच कराएं। समय पर इलाज से संक्रमण को रोका जा सकता है।

 


सम्बन्धित सामग्री