Thursday, May 15, 2025 11:24:19 PM

भारत में नई सेमीकंडक्टर यूनिट
भारत सरकार ने जेवर में नई सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने जेवर, उत्तर प्रदेश में नई सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना की मंजूरी दी, जिसे HCL और Foxconn के संयुक्त उद्यम के तहत विकसित किया जाएगा।

भारत सरकार ने जेवर में नई सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
पाठकराज

नोएडा/नई दिल्ली – भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर (ग्रेटर नोएडा) में देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित करने की मंजूरी दी है।

यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साझा की। उन्होंने बताया कि इस यूनिट को एचसीएल और फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम (Joint Venture) के तहत स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि "इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक पाँच सेमीकंडक्टर यूनिट्स को मंजूरी दी जा चुकी है और सभी जगहों पर तेजी से निर्माण कार्य प्रगति पर है। इनमें से एक यूनिट में इसी वर्ष उत्पादन शुरू होने की संभावना है।"

 

जेवर में क्यों है खास?

  • जेवर, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आने वाला एक प्रमुख औद्योगिक और तकनीकी केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

  • यहाँ एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट निर्माणाधीन है, और अब सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना इसे टेक्नोलॉजी हब बना सकती है।

 

देश में सेमीकंडक्टर निर्माण की दिशा में अग्रसर भारत

  • भारत सरकार का उद्देश्य देश को इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण और चिप उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है।

  • वैश्विक चिप संकट के बाद यह क्षेत्र सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है।


सम्बन्धित सामग्री