Thursday, May 15, 2025 11:47:49 PM

ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी कामयाबी
ऑपरेशन सिंदूर : मसूद अजहर के रिश्तेदार समेत 5 खूंखार आतंकी ढेर

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, पांच प्रमुख आतंकियों की मौत हुई।

ऑपरेशन सिंदूर  मसूद अजहर के रिश्तेदार समेत 5 खूंखार आतंकी ढेर
सेना की तरफ से बयान जारी करते अधिकारी
पाठकराज

नई दिल्ली : भारत द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ निर्णायक चोट की है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें पांच कुख्यात आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इनमें दो आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर के बेहद करीबी रिश्तेदार हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में, भारत ने 7 मई को इस सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके बाद से पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत के कई इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए।

 

मारे गए आतंकियों की सूची:

 

1. मुदस्सर खादियन खास उर्फ अबू जुंदाल (लश्कर-ए-तैयबा)

  • मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी

  • पाकिस्तान सेना द्वारा राजकीय सम्मान के साथ दफन

  • जनाजे में पाकिस्तानी सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री मौजूद

 

2. हाफिज मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद)

  • मसूद अजहर का साला

  • बहावलपुर में सुभान अल्लाह का प्रमुख

  • युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और फंडिंग में सक्रिय

 

3. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी (जैश-ए-मोहम्मद)

  • मसूद अजहर का रिश्तेदार

  • आईसी-814 विमान अपहरण कांड में वांछित

  • कई आतंकी हमलों में सक्रिय भूमिका

 

4. खालिद उर्फ अबू अकाशा (लश्कर-ए-तैयबा)

  • जम्मू-कश्मीर में कई हमलों में शामिल

  • अफगानिस्तान से हथियार तस्करी का मास्टरमाइंड

  • फैसलाबाद में सुपुर्द-ए-खाक

 

5. मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)

  • जैश के कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा

  • पीओके में आतंकी गतिविधियों का समन्वयकर्ता

 

विदेश मंत्रालय और सेना की संयुक्त प्रेस वार्ता में खुलासा

विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने आम नागरिक विमानों की आड़ में हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने असफल कर दिया।


सम्बन्धित सामग्री