सांकेतिक तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज
नोएडा। गौतमबुद्धनगर जिले में सांप के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला सेक्टर-32 का है, जहां 25 वर्षीय युवक बृजेश की सांप के डंसने से मौत हो गई। मानसून सीजन में जिले में लगातार बढ़ रहे ऐसे मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
थाना सेक्टर-24 प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि मृतक बृजेश (25 वर्ष) नोएडा सेक्टर-32 स्थित सिटी सेंटर में एक कंपनी के कैंप में रह रहा था। बीते दिन उसे सांप ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर साथियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि मौत सांप के डंसने से हुई है।
आंकड़े बता रहे खतरे की बढ़ती रफ्तार
जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि पिछले दो महीनों में सांप काटने के 99 मामले सामने आए हैं।
-
जून 2025: 49 मामले, 1 मौत
-
जुलाई 2025: 50 मामले, 1 मौत
विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के मौसम में सांप अक्सर खेतों, झाड़ियों, नालों और यहां तक कि रिहायशी इलाकों तक आ जाते हैं। यही कारण है कि काटने के मामले अचानक बढ़ गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सांप के काटने पर अक्सर लोग झाड़-फूंक या देसी इलाज का सहारा लेते हैं, जिससे मरीज को समय पर एंटी-वेनम नहीं मिल पाता और उसकी जान चली जाती है। उन्होंने सलाह दी है कि सांप काटने पर मरीज को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाना चाहिए।
प्रशासन हुआ अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी अस्पतालों को पर्याप्त मात्रा में एंटी-वेनम स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना बनाई जा रही है ताकि लोग अफवाहों और झाड़-फूंक पर भरोसा न करें। लगातार बढ़ते मामलों से ग्रामीण और शहरी इलाकों के लोग दहशत में हैं। खासकर सेक्टर-32 और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने सांप पकड़ने वाली टीम को सक्रिय करने और नालों व खाली प्लॉटों की सफाई कराने की मांग की है।