Wednesday, August 20, 2025 06:45:19 PM

नया फुटओवर ब्रिज ग्रेटर नोएडा में
परी चौक पर बनेगा फुटओवर ब्रिज, हादसों से मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने परी चौक पर पैदल यात्रियों के लिए नए फुटओवर ब्रिज का प्रस्ताव तैयार किया है, जिससे सड़क पार करना सुरक्षित होगा।

परी चौक पर बनेगा फुटओवर ब्रिज हादसों से मिलेगी राहत
परी चौक पर बनेगा फुटओवर ब्रिज | पाठकराज
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा का परी चौक, जहां हमेशा ट्रैफिक का भारी दबाव रहता है, अब पैदल यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षित हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यहां फुटओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। लंबे समय से पैदल यात्रियों और स्थानीय लोगों की यह मांग थी, ताकि सड़क पार करते समय होने वाले हादसों पर रोक लग सके।

परी चौक से नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से आने-जाने वाली ज्यादातर बसें रुकती हैं। इस कारण यहां यात्रियों की आवाजाही सबसे ज्यादा रहती है। सड़क पार करते समय अक्सर पैदल यात्री हादसों का शिकार हो जाते हैं। खासकर तुगलपुर गांव के लोग, जिन्हें परी चौक के पास स्थित प्राचीन "झाड़े वाले मंदिर" तक पहुंचने के लिए व्यस्त एक्सप्रेसवे पार करना पड़ता है।

 

मेट्रो स्टेशन के पास बनेगा ब्रिज

प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार  ने बताया कि प्रस्तावित एफओबी, परी चौक मेट्रो स्टेशन (तुगलपुर के समीप) के पास बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत आएगी। ब्रिज तैयार होने के बाद पैदल यात्रियों के लिए एक्सप्रेसवे की दोनों लेनों—नोएडा और ग्रेटर नोएडा दिशा में—आना-जाना आसान हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में आठ से अधिक एफओबी बनाए जाने की योजना है। इनमें से तीन तैयार हो चुके हैं, जबकि जिला न्यायालय सूरजपुर-कासना मार्ग, जगत फार्म मार्केट और सेक्टर अल्फा-1 के सामने निर्माण कार्य जारी है।

 

सब-वे पर भी विचार

अधिकारियों ने बताया कि परी चौक पर बढ़ते जाम को देखते हुए प्राधिकरण इस क्षेत्र को नए सिरे से डिजाइन करने की योजना बना रहा है। जमीन की कमी एक बड़ी बाधा है, लेकिन इसके बावजूद एफओबी के साथ-साथ सब-वे के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है। दिल्ली के कनॉट प्लेस की तर्ज पर सब-वे बनाने की मांग सामने आई है। इसको लेकर आईआईटी दिल्ली से तकनीकी जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।


सम्बन्धित सामग्री






हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!

विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें