डूब क्षेत्र में बुलडोजर से जमीन कब्जा मुक्त कराने की तस्वीर | पाठकराज
पाठकराज
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख डूब क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर सख्त कार्रवाई की। वर्क सर्किल-3 के अंतर्गत खसरा संख्या 112 और 113 पर अवैध निर्माणों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई के दौरान लगभग 25,000 वर्गमीटर जमीन मुक्त कराई गई। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर डूब क्षेत्र में बनाए गए अस्थायी और पक्के निर्माणों को ध्वस्त किया। अधिकारियों के अनुसार, यह जमीन लंबे समय से अवैध रूप से कब्जाई गई थी और उसका गैरकानूनी उपयोग किया जा रहा था।
करोड़ों की जमीन हुई मुक्त
मुक्त कराई गई जमीन की मौजूदा कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है। प्राधिकरण ने साफ किया है कि अब इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का कहना है कि डूब क्षेत्र और हरित क्षेत्रों में अवैध कब्जा रोकना उनकी प्राथमिकता है। यह कार्रवाई आम लोगों और निवेशकों दोनों के लिए संदेश है कि प्राधिकरण अपनी भूमि की सुरक्षा के लिए लगातार निगरानी रखेगा।
नागरिकों के लिए चेतावनी
प्राधिकरण ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि डूब क्षेत्र और प्राधिकरण की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा न करें। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाएगा ताकि गैरकानूनी निर्माणों को रोका जा सके और डूब क्षेत्र सुरक्षित एवं संरक्षित रह सके।