Wednesday, May 21, 2025 09:48:06 PM

शारदा यूनिवर्सिटी ने तुर्किए से समझौता रद्द किया
शारदा यूनिवर्सिटी ने तुर्किए के साथ खत्म किया करार, विदेशी छात्रों के प्रवेश पर भी रोक

ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी ने तुर्किए के विश्वविद्यालयों के साथ अपने समझौते रद्द किए और नए तुर्की छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

शारदा यूनिवर्सिटी ने तुर्किए के साथ खत्म किया करार विदेशी छात्रों के प्रवेश पर भी रोक
शारदा कैंपस
पाठकराज

ग्रेटर नोएडा। भारत सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंक के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद से तुर्किए द्वारा पाकिस्तान को दिए गए खुले समर्थन पर भारत में व्यापक नाराजगी देखी जा रही है। इसका असर अब शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँच चुका है। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी ने तुर्किए की दो यूनिवर्सिटी के साथ वर्षों पुराने समझौते को रद्द कर दिया है, और अब तुर्किए के छात्रों को नए सत्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 

करार समाप्त, प्रवेश पर रोक

शारदा यूनिवर्सिटी के मुताबिक, तुर्किए की दो यूनिवर्सिटियों के साथ छह से आठ साल पहले हुए 'रिसर्च व कल्चर एक्सचेंज' समझौते को समाप्त कर दिया गया है। फिलहाल यूनिवर्सिटी में करीब 15 तुर्की छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में किसी भी तुर्की नागरिक को प्रवेश नहीं मिलेगा।

 

देशहित सर्वोपरि : शारदा यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क निदेशक अजीत कुमार ने बताया, “यह निर्णय पूरी तरह देशहित में लिया गया है। पहलगाम में निर्दोषों की हत्या और उसके बाद पाकिस्तान को समर्थन देने वाले तुर्किए व अजरबैजान के रुख ने हमें आहत किया है। यूनिवर्सिटी के लिए भारत सर्वोपरि है।”

 

तीसरा बड़ा संस्थान बना शारदा

शारदा यूनिवर्सिटी से पहले, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) भी तुर्किए के साथ अपने शैक्षणिक करार खत्म कर चुके हैं। अब शारदा यूनिवर्सिटी ने भी इस सूची में शामिल होकर आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक नीति को संस्थागत समर्थन दिया है।

 

तुर्किए के खिलाफ बहिष्कार मुहिम

सोशल मीडिया पर चल रही #BoycottTurkey मुहिम अब जमीनी असर दिखा रही है। पहले व्यापारी, फिर टूरिज्म सेक्टर और अब उच्च शिक्षण संस्थान भी इसमें शामिल हो रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच तुर्की और अजरबैजान के पाकिस्तान को समर्थन देने से द्विपक्षीय रिश्तों में खटास आ गई है।


सम्बन्धित सामग्री