रायबरेली, 20 मई। जिले के कमालपुर गांव में फसल की रखवाली कर रहे एक वृद्ध पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। डंक लगने से उनकी हालत बिगड़ गई और परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, ओंकार (65 वर्ष) प्रतिदिन की तरह सोमवार रात अपने खेत की रखवाली के लिए गए थे। मंगलवार सुबह जब वह घर लौटे, तो उनकी तबीयत बिगड़ चुकी थी। पूछने पर उन्होंने बताया कि रात में खेत में अचानक बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया था।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
बेटे दिलीप ने बताया कि जब पिता की हालत लगातार बिगड़ने लगी तो उन्हें तत्काल सीएचसी लेकर जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ ओंकार के घर पर जुट गई। थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिल चुकी है और नियम अनुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
"मधुमक्खियों के डंक से वृद्ध की मौत की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारण की पुष्टि की जाएगी।"
— संतोष सिंह, थानाध्यक्ष