Friday, May 16, 2025 09:23:26 AM

ऑपरेशन सिंदूर का प्रभाव
भारत के ड्रोन हमले से रावलपिंडी स्टेडियम क्षतिग्रस्त, PSL मैच रद्द, विदेशी खिलाड़ी सदमे में

भारतीय ड्रोन हमले के चलते रावलपिंडी का क्रिकेट स्टेडियम क्षतिग्रस्त हुआ, जिससे PSL मैच रद्द हो गया। विदेशी खिलाड़ी सुरक्षा के चिंता में।

भारत के ड्रोन हमले से रावलपिंडी स्टेडियम क्षतिग्रस्त psl मैच रद्द विदेशी खिलाड़ी सदमे में
क्षतिग्रस्त स्टेडियम
गूगल

इस्लामाबाद/रावलपिंडी। भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए ड्रोन हमलों से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। गुरुवार को रावलपिंडी में स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारतीय ड्रोन हमले की चपेट में आ गया, जिससे स्टेडियम को भारी नुकसान पहुंचा। इस घटना के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का एक अहम मुकाबला रद्द कर दिया गया है।

गुरुवार को कराची किंग्स और पेशावर ज़ल्मी के बीच PSL का मैच खेला जाना था, लेकिन ड्रोन हमले के बाद सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मैच को रद्द करना पड़ा। न्यूज़ एजेंसी IANS ने एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के हवाले से बताया कि हमले के बाद विदेशी खिलाड़ी गहरे सदमे में हैं और अधिकांश ने पाकिस्तान छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।

PCB के सामने चुनौती

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब PSL के बाकी बचे मैचों को कराची, दोहा (कतर) या दुबई शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है। बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सरकार से सलाह-मशविरा के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल

PSL में भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं। PCB को इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) से भी संपर्क करना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी तत्काल पाकिस्तान से बाहर निकलने की तैयारी में हैं।


सम्बन्धित सामग्री